In the midst of the Corona crisis, the risk of bird flu is also increasing in the country. Bird flu, which started from Kerala, has so far hit 9 states. Bird flu has been confirmed in the capital Delhi, Maharashtra, and Uttar Pradesh. Earlier, bird flu has been confirmed in Kerala, Gujarat, Haryana, Madhya Pradesh, Himachal Pradesh and Rajasthan. A large number of birds other than crows have died in these states.
कोरोना संकट के बीच देश में बर्ड फ्लू का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.केरल से शुरू हुआ बर्ड फ्लू अब तक 9 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है. राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इससे पहले केरल, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इन राज्यों में बड़ी संख्या में कौओं के अलावा अन्य पक्षी मर चुके हैं.
#BirdFlu #BirdFluAlert #BirdFluAdvisory